सचिन तेंदुलकर 7 वीं बार ताडोबा सफारी पर
बाघ देखने मित्रों सहित पहुंचे

* नागपुर से खुद कार चलाते गए
चिमूर /दि.22 – क्रिकेट के भगवान कहे जाते सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को पुन: ताडोबा का रुख किया. वे चिमूर तहसील पहुंचे. पत्नी डॉ. अंजली और मित्रगण उनके साथ थे. सबेरे 11 बजे कोलारा गेट क्षेत्र की निजी रिसॉर्ट में दाखिल हुए तेंदुलकर परिवार की यह पांच वर्षों में 7 वीं ताडोबा भेंट होने का समाचार है. जंगल महकमे ने महान क्रिकेटर तेंदुलकर की वीजिट को गोपनीय रखा था.
* बाघ दर्शन का मोह
विदर्भ में आने पर प्रत्येक को ताडोबा सफारी और बाघ दर्शन का मोह रहता है. इन लोगों में सचिन तेंदुलकर का नाम अग्रणी है. तेंदुलकर ने अपने मित्र परिवार के साथ दोपहर 3 बजे कोलारा गेट से सरकारी वाहन में ताडोबा सफारी की. बाघ के दर्शन हेतु मित्रों को लेकर आने की बात उन्होंने कही. इस बीच सूत्रों ने बताया कि, मुंबई से सबेरे 8 बजे नागपुर हवाई अड्डे पर उतरते ही तेंदुलकर ने बडी सादगी से हवाई अड्डे से खुद कार चलाई और चंद्रपुर के ताडोबा-अंधारी अभयारण्य पहुंचे.
* दो दिन ताडोबा में रुके हैं
तेंदुलकर ने बाघ दर्शन का अविस्मरणीय अनुभव लिया. उमरेड-पैरोली-करंडला अभयारण्य में उन्हें बाघ के दर्शन हुए थे. ताडोबा बाघ प्रकल्प इससे पहले भी विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर ब्रायन लारा और अनिल कुंबले सहित कई फिल्म स्टार्स को भी आकर्षित कर चुका है. सचिन तेंदुलकर का ताडोबा के प्रति बडा प्रेम और आकर्षण है. वे दो दिन ताडोबा में रुके हैं. वन महकमा गोपनीयता बरत रहा है. तेंदुलकर भी सिर पर कैप और आंखों पर गॉगल लगाए जल्दी से किसी के पहचान में न आने के अंदाज में ताडोबा जंगल सफारी का आनंद लूट रहे हैं.





