सदाशिव खडके भाजपा मेलघाट जिला ग्रामीण महामंत्री नियुक्त

धारणी /दि.11 – भारतीय जनता पार्टी ने आगामी स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. अमरावती ग्रामीण मेलघाट जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर ने अपनी जिला ग्रामीण मेलघाट की जंबो कार्यकारिणी घोषित की, जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य सदाशिवराव खडके को भाजपा जिला ग्रामीण मेलघाट महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महाराष्ट्र गवली समाज संगठन के अमरावती जिलाध्यक्ष रहनेवाले सदाशिवराव खडके के राजनीतिक अनुभव, वरिष्ठता, पार्टी निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है.
जिलाध्यक्ष भिलावेकर ने विश्वास व्यक्त किया कि खडके की नियुक्ति से पार्टी संगठन मजबूत होगा और स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के चुनाव में बेहतर सफलता मिलेगी. उनकी नियुक्ति से समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है. जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सदाशिवराव खडके को बधाई दी है.





