सादिया नगर ने नाले की सफाई तत्काल की जाए

डॉ. अलीम पटेल की मांग

* निगमायुक्त को सौंपा निवेदन
अमरावती / दि.30– सादिया नगर में नालों की समय पर और नियमित रूप से साफ सफाई न किए जाने पर बारिश के दिनों में नालों का पानी सडक पर जमा हो जाता है. अनेक घरों और दूकानों में भी पानी घूस जाता है. जिससे नागरिकों को आर्थिक नुकसान होता है. जिसमें डॉ. अलीम पटेल ने नालोें की तत्काल सफाई कि जाए ऐसी मांग निगमायुक्त सौम्या शर्मा से की है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि सादिया नगर में खुले नालों की तत्काल सफाई की जाए और नालों पर सुरक्षा दिवार खडी की जाए. नालों में जमा कचरे की वजह से परिसर में दुर्गंध फैल रही है. इस संदर्भ में 24 फरवरी को भी निवेदन दिया गया था. जिस पर किसी प्रकार की ढोस कार्रवाई नहीं की गई तत्काल सादिया नगर में नालों की सफाई व सुरक्षा दिवार का निर्माण किया जाए ऐसी मांग डॉ. अलीम पटेल ने निवेदन द्बारा की गई है.

Back to top button