निकायों पर लहराना चाहिए भगवा

सेना सांसद अरविंद सावंत का आदेश

* अमरावती जिला बैठक में तैयारियों की समीक्षा
* आ गये मनपा, झेडपी चुनाव
अमरावती/ दि. 15 – शिवसेना उबाठा की निकाय चुनाव तैयारियों संबंधी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सोमवार को सर्किट हाउस में अमरावती संपर्क प्रमुख और सांसद अरविंद सावंत द्बारा ली गई. इस समय सावंत ने शिवसैनिकों से महापालिका, जिला परिषद, ग्राम पंचायतों, पालिका में शिवसेना का केसरिया ध्वज लहराने की अपील की. उन्होंने शिवसैनिकों से निकाय चुनाव जीतने के वास्ते प्राणपण से जुट जाने का आवाहन किया. उन्होंनें कहा कि राज्य की महायुति सरकार से लोग खासे नाराज है. यह सरकार अपने ही वादे पूर्ण नहीं कर रही है. ऐसी सरकार को महापालिका और जिला परिषद हथियाने से रोकना होगा. सर्किट हाउस की बैठक में सेना जिला प्रमुख पराग गुडधे, नरेंद्र पडोले, मनोज कडू और पदाधिकारी बडी संख्या में एवं जोश से उपस्थित थे.
अरविंद सावंत ने महिला आघाडी और युवा सेना की संगठनात्मक रचना की जानकारी ली. उन्होंने जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेकर मार्गदर्शन किया. निकाय चुनाव में किन बातों पर ध्यान देना है, इसके टिप्स सांसद सावंत ने शिवसैनिकों को दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में शिवसेना पार्टी का झंडा लहराना है. उन्होंने शीघ्र ही पार्टी पदाधिकारियों का एक बडा शिविर अमरावती में आयोजित करने की घोषणा कर दी.
बैठक में युवासेना, महिला आघाडी, अंगीकृत संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी, जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, तहसील प्रमुख, विधानसभा संयोजक, विधानसभा संगठक, उप तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख, उपशहर प्रमुख, जिला परिषद सर्कल प्रमुख, पंचायत समिति सर्कल प्रमुख, शाखा प्रमुख और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोश से मौजूद थे. सभी ने पार्टी की आगामी चुनाव में विजय का निर्धार व्यक्त किया.

Back to top button