अमरावती के छात्र ने नांदेड के गोदावरी नदी में कूदकर की खुदकुशी

अमरावती /दि.16– शिक्षा के लिए अमरावती से नांदेड गये छात्र ने नांदेड के हस्सापुर पुल पर से गोदावरी नदी में कूदकर 12 मई को आत्महत्या कर ली. इस विद्यार्थी का शव 15 मई को बरामद हुआ. मृतक छात्र का नाम पुनीत विनोद वाटकर (23) है.
जानकारी के मुताबिक पुनीत वाटकर नांदेड में बीएससी नर्सिंग के तृतीय वर्ष में था. अभ्यास के तनाव के चलते पुनीत ने घातक कदम उठाया रहने का आरोप पालकों ने महाविद्यालय के व्यवस्थापन पर किया है. इस कारण धनगरवाडी के लोटस नर्सिंग कॉलेज पर मामला दर्ज करने की मांग के लिए दोपहर में विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया. पुनीत वाटकर और उसकी बहन नांदेड के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के तृतीय वर्ष में पढ रहे थे. शिक्षा के लिए दोनों नांदेड में रहते थे. वर्तमान में महाविद्यालय की तरफ से एक साथ 16 असाइनमेंट दिये गये थे. उसे पूर्ण करने वालों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाने वाली थी. इस कारण दो दिनों से पुनीत तनाव में था. 12 मई को पुनीत घूमकर आने के बहाने बाहर गया था. लेकिन वापिस नहीं लौटा. उसके दोस्तों ने ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज की थी. संतप्त विद्यार्थियों ने पुनीत के मृत्यु प्रकरण में महाविद्यालय पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर ठिया आंदोलन किया.

Back to top button