सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव में सहकार पैनल की जीत
राकांपा नेता संजय खोडके व विलास महल्ले के नेतृत्व में लडे

* सभी 13 उम्मीदवार एकतरफा विजयी, परिवर्तन पैनल को झटका
* अविनाश मार्डीकर को सर्वाधिक 200 वोट
* रविवार को चुनाव परिणाम की हुई घोषणा
अमरावती/ दि. 14– शहर की अत्यंत प्रतिष्ठित माने जानेवाली नवसारी सेवा सोसायटी के चुनाव में सहकार पैनल को शानदार जीत हासिल हुई. राकांपा नेता व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके तथा विलास महल्ले के नेतृत्व में चुनाव लडा गया था. जिसमें सहकार पैनल के सभी 13 उम्मीदवार विजयी रहे. वहीं परिवर्तन पैनल को जोरदार झटका लगा.
नवसारी सेवा सहकारी सोसायटी का चुनाव इस बार सहकार पैनल ने राकांपा नेता और परिषद सदस्य संजय खोडके व विलास महल्ले के नेतृत्व में लडा था और 13 उम्मीदवारों को मैदान मेें उतारा था. जिसमें सहकार पैनल ने परिवर्तन पैनल को जबर्दस्त शिकस्त देते हुए सभी 13 सीटों पर शानदार जीत हासिल कर परिवर्तन पैनल का सुपडा साफ कर दिया. रविवार 13 जुलाई को नवसारी स्थित मनपा की शाला में संपन्न हुए चुनाव की मतगणना इसी दिन की गई. जिसमें सहकार पैनल की एक तरफा जीत की घोषणा की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर पांच सालों में नवसारी सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव करवाए जाते हैं. इस चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी राजनीति के माहीर नेताओं ने अपने- अपने पैनल चुनाव मैदान मेंं उतारे थे. सहकार पैनल का नेतृत्व विधायक संजय खोडके व विलास महल्ले ने किया था. वहीं परिवर्तन पैनल का नेतृत्व जिले की पूर्व मंत्री एड. यशोमती ठाकुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख एवं पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने किया था. सभी की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई थी. सभी दिग्गज नेताओं ने अपने- अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए एडीचोटी की ताकत लगाते हुए मतदाताओं से संपर्क कर अपने-अपने पैनल को विजयी बनाने की अपील की. रविवार को नवसारी स्थित मनपा की शाला में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई. चुनाव अधिकारी के रूप में अविनाश महल्ले ने कामकाज संभाला.
* 319 मतदाताओं में से 292 ने किया मतदान
नवसारी सेवा सहकारी सोसायटी में कुल 359 मतदाता है. लेकिन उनमें से 40 मतदाताओंं का निधन हो चुका है. ऐसे में कुल मिलाकर 319 मतदाताओं में से 192 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव के पश्चात शाम 5 बजे मतगणना पूर्ण होने के पश्चात सहकार पैनल के सभी 13 उम्मीदवारों के एक तरफा विजयी होने की घोषणा चुनाव अधिकारी अविनाश महल्ले ने की.
* सहकार पैनल को जीत दिलाने इन नेताओं ने की कडी मेहनत
नवसारी सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव मेें सहकार और परिवर्तन पैनल चुनाव मैदान मेें थे. सहकार पैनल की ओर से अपने पैनल को विजयी बनाने विधायक संजय खोडके व सहकार नेता विलास महल्ले के मार्गदर्शन में प्रशांत कालबांडे, नितिन भेटालू, दीपक कोरपे, अजय महल्ले, प्रमोद इंगोले, प्रवीण अब्रुक, संजय निचित, मुकुंद देशमुख, संजय शिरभाते, बंडू बारब्धे ने चुनाव प्रचार किया था. इन नेताओं द्बारा की गई कडी मेहनत से सहकार पैनल को सफलता प्राप्त हुई है.
* सहकार पैनल के विजयी उम्मीदवार व उन्हें प्राप्त मत
नवसारी सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव मेंं सहकार पैनल के अविनाश मार्डीकर को सर्वाधिक 200 वोट प्राप्त हुए. वही सहकार पैनल के अशोक इंगोले को 194 , दीपक जगताप को 185, संजय ठाकरे को 182, श्रीधर डहाके को 177, सुधीर बोरखडे को 194, विकास महल्ले को 194, विशाल महल्ले को 19, शशिकांत महल्ले को 195, जगन धागडे को 199, कविता साखरे को 184, भारती काले को 186, नांदेडकर को 185 वोट प्राप्त हुए.
* परिवर्तन पैनल के उम्मीदवारों को प्राप्त मत
परिवर्तन पैनल के उम्मीदवारों में दीपा कालबांडे को 81, प्रशांत ठाकरे को 79, दिलीप देशमुख को 84, शशांक देशमुख को 79, सुधीर देशमुख को 66, संजय राउत को 83, सुभाष राउत को 80, दीपक लोखंडे को 93, प्रवीण गणवीर को 90, सुरेश चौधरी को 83, अपूर्वा लव्हाले को 90, मंगला इंगोले को 76, सुनंदा खरड को 71 मत प्राप्त हुए.





