साई मंदिर रात भर खुला

शिर्डी में गुरू पूर्णिमा पर रेला

शिर्डी./ दि. 10 – गुरू पूर्णिमा के मौके पर यहां साई मंदिर में तडके 5 बजे से श्रध्दालुओं का तांता लगा है. हजारों श्रध्दालु दोपहर तक साई बाबा के चरणों में नत मस्तक हो गये थे. कतार लंबी रहने के बावजूद हाथों में फूलमालाएं विशेषकर गुलाब के फूल लेकर स्त्री- पुरूष भाविक यहां खडे दिखाई दे रहे हैं.
शताब्दी ध्वज पूजन के लिए शिर्डी के लोग और साई भक्त बडी संख्या में उमडे. संस्थान के अध्यक्षा तथा प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश अंजू शेंडे सोनटक्के और उनके यजमान प्रेमानंद सोनटक्के के हस्ते पूजा की गई. साईनाम जयघोष से संपूर्ण शिर्डी गूंज उठी हैं. तीन दिन तक चलनेवाले उत्सव में हर कोई सराबोर दिखाई दे रहा है. आज रात भर मंदिर खुला रहने की जानकारी देते हुए संस्थान पदाधिकारियों ने बताया कि देश- विदेश से भक्त उमडे हैं. साई की विधिवत पूजा करने के साथ अभिषेक किए गये. समस्त मंदिर को फूलों से बडे ही सुरूचिपूर्ण अंदाज में सजाया गया है.

Back to top button