साईनगर – अकोली प्रभाग में आखरी दिन राष्ट्रवादी का जोरदार शक्ति प्रदर्शन

ईवीएम पर सागर देशमुख, हर्षदा गडकरी, रीना नंदा, गोलू उर्फ हेमंत मानके के बटन नंबर के पोस्टर लहराए

* सर्वत्र राष्ट्रवादी की घडी का गगनभेदी जयघोष
अमरावती/ दि.13- महापालिका चुनाव के प्रचार की समय सीमा आज समाप्त हो गई. ऐसे में आखरी दिन सभी ओर विशाल रैलियां निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया. प्रभाग 19 साईनगर – अकोली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चारों प्रत्याशियों सागर प्रमोद देशमुख, हर्षदा हेमंत गडकरी, चरणजीत कौर उर्फ रीना लकी नंदा, गोलू उर्फ हेमंत राजकुमार मानके के ुेफेवर में आज मंगलवार पूर्वान्ह जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया गया.
सातुर्णा, घनश्याम नगर, गावंडे लेआउट, चंद्रावती नगर सहित संपूर्ण परिसर घडी के जयकारों से गूंज उठा था. प्रचार के अंतिम दिन में आज अनेक भागों में समर्थकों संग घडी के परचम लहराते हुए उम्मीदवारों ने घर- घर संपर्क किया. बडी संख्या में लोगों ने घडी प्रत्याशियों को प्रतिसाद दिया है. यहां घडी का माहौल बना है. विधायक संजय खोडके भी प्रचार पदयात्रा में सहभागी हुए थे. जिससे कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया. कार्यकर्ताओं ने वाह रे घडी आयी घडी का गगनभेदी जयघोष किया. इसी प्रकार संजय भाउ आगे बढो का नारा बुलंद किया गया. उसी प्रकार चारों उम्मीदवारों सागर देशमुख, हर्षदा गडकरी, नंदा चरणजीत कौर, हेमंत मानके के ईवीएम पर बटन नंबर के पोस्टर भी लहराए गये.
उल्लेखनीय है कि प्रभाग में दो महिला सीटें होने के साथ एक ओबीसी और एक सामान्य प्रवर्ग की सीटें हैं. यहां राष्ट्रवादी ने जनसेवा का संकल्प लेकर प्रभाग के विकास का दावा किया है. युवा उम्मीदवार गोलू मानके और अन्य सभी प्रत्याशी और राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने प्रचार में कल्पकता लायी है. सभी बूथ गुलाबी रंग में और सभी पोस्टर बैनर भी गुलाबी थीम पर ही प्रकाशित, प्रचारित किए गये हैं. राष्ट्रवादी के पैनल में अनुभवी और युवा नये चेहरों का समन्वय साधा गया है. इससे भी प्रभाग में राष्ट्रवादी प्रत्याशियों को बढिया रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा और विजय के दावे किए जा रहे हैं.

Back to top button