साईनगर का ‘डीएनए’ भाजपा का ही

विधायक प्रवीण तायडे ने कहां

* साईनगर प्रभाग में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
अमरावती /दि.24 – शहर के सर्वागींण विकास के लिए साईनगर प्रभाग का हिस्सा महत्व का हैं. पिछले 9 वर्षो से शहर में सबसे ज्यादा विकास के कार्य साईनगर प्रभाग मेें हुए हैं. इस प्रभाग के नगर सेवक मनपा में पदाधिकारी रहने से अभूतपूर्व निर्णय लिए जानें से आज शहर में विकास दिख रहा हैं. अनेक पार्टी, अनेक नेता साईनगर में दादागिरी कर भाजपा को कमजोर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. फिर भी भाजपा के मतदाताओ ने भाजपा के साथ खडे रहकर दिखा दिया हैं. की हमारा डीएनए भाजपा है. और विकास हमारी आत्मा हैं. ऐसा अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने कहां. वे साईनगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
विधायक तायडे ने अपने संबोधन में आगे कहां की भाजपा नेता तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व पार्षद रेखा भूतडा ने साईनगर प्रभाग के लिए भरपुर नीधि लाकर यहा विकाय कार्य किए हैं. नागरिको से सीधे संवाद साधने की वजह से यहां भाजपा के उम्मीदवार प्रचंड मतो से चुनकर आते हैं. यहा इतना विकास कार्य हुआ हैं की साईनगर अब अमरावती शहर के उपनगर के तौर पहचाना जाएंगा. इस बार सभी कार्यकर्ता 51 प्रतिशत मत लेकर नगर सेवको को चुनकर लानेे के लिए जनसंपर्क करे ऐसा आवाहन भी विधायक तायडे ने किया.
भाजपा नेता तुषार भारतीय ने 500 करोड के काम इस प्रभाग में किए हैं. जिसमें मुख्य रास्तो का डांबरीेकरण, पालकी मार्ग, अकोली, मैदान, नाट्यगृह, ऑक्सिजन पार्क, अभ्यासिका, वाचनालय, बगीचे का समावेश हैं. साईनगर में कमल खिलाने सभी प्रयास करे ऐसा आग्रह विधायक प्रवीण तायडे ने किया. संम्मेलन का प्रस्ताविक मंडल अध्यक्ष भारती गुहे ने किया व संचालन मंदार नानोटी ने किया. इस दौरान साईनगर प्रभाग भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर सौरभ वडुरकर व उपाध्यक्ष पद पर चिन्मय देशमुख, अंशुल बदनोर का चयन किया गया. सभी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी .

Back to top button