संत अच्युत महाराज पुण्यतिथि महोत्सव

कल व परसो आयोजन : भक्त निवास का होगा भूमिपूजन

शेंदुरजनाबाजार/ दि. 10 – श्रीसंत अच्युत महाराज की पुण्यतिथि महोत्सव समारोह कल 12 व 13 सितंबर को श्री क्षेत्र शेंदुरजना बाजार गुरूग्राम में होगा. उस निमित्त विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महाराज को मौन श्रध्दांजलि दी जायेगी. भक्त निवास का भूमिपूजन भी किया जायेगा.
श्री क्षेत्र शेंदुरजना बाजार में शुक्रवार को अपरान्ह साढे पांच बजे प्रात: ध्यान तथा तीर्थस्थान महोत्सव की शुरूआत होेगी. श्रीकांत महाराज के हाथों ‘श्री’ का अभिषेक किया जायेगा. उसके बाद ग्रंथ पारायण, दोपहर को अच्युत भजनावली, साढे चार को श्री संत सचिन देव महाराज के ज्ञानेश्वरी पर प्रवचन होगा. सायंकाल 6 बजे सामुदायिक प्रार्थना व हरिपाठ होेगा. शनिवार अपरान्ह सुबह ध्यान ‘श्री’ की रैली आयोजित है. सुबह 8 बजे महाराज को सामूहिक मौन श्रध्दांजलि दी जायेगी. उसके बाद सुबह साढे 10 बजे संतों का आशीर्वाद इस कार्यक्रम अंतर्गत जगदगुरू रामराजेश्वर माउली सरकार, आचार्य जितेन्द्रनाथ महाराज, संत शंकर महाराज, संत सयाजी महाराज, संत दुर्गामाता, संत सचिन देव महाराज के मार्गदर्शन पर उद्बबोधन होगा. इस अवसर पर भक्ति निवास का भूमिपूजन तथा जन्म शताब्दी महोत्सव में दानदाताओं का मान्यवरों का हस्ते सम्मान किया जायेगा.
कार्यक्रम में सांसद बलवंत वानखडे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक राजेश वानखडे, विधायक सुलभाताई खोडके, विधायक संजय खोडके, विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व विधायक प्रवीण पोटे, पूर्व विधायक एड यशोमती ठाकुर आदि उपस्थित रहेंगे. दोपहर 2 बजे महाप्रसाद का आयोजन रहेगा. महोत्सव में उपस्थित रहने का आवाहन संत अच्युत महाराज संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, सचिव मनोहर निमकर, सतीश सावरकर, नारायण बोडखे, भास्कर बोडखे, एड. सचिनदेव महाराज, राजू सावरकरा, जगदीश काले, एड. विवेक सावरकर, प्रमोद निमकर, राजेंद्र देवले, पवन भोजने आदि ने किया है.

Back to top button