संत कंवरराम धाम में संत समागम

संत साई पेशूराम साहिब जयंती पर आयोजन

अमरावती /दि. 11 -अमर शहीद संत करवराम साहिब के सुपूत्र संत साई पेशूराम साहिब का जयंती महोत्सव का आयोजन भानखेडा रोड स्थित संत कवररामधाम (जरवार) में विभिन्न धार्मिक कार्यों व कार्यक्रमों के साथ किया गया. संत साई राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ के सानिध्य में, संत साई जशनलाल साहिब की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में संत साई चंदीराम साहिब के पौत्र संत साई वल्लभदासजी (रहडकी साहिब) संत साई ओमराम साहिब के सुपुत्र संत साई मुकेश (रहडकी साहिब) संत साई सतरामदास साहिब के परपोत्र भाई सुरेंद्रलाल (अयोध्या) से विशेष रूसप से पधारे थे. कार्यक्रम में पंडित महेश शर्मा, पंडीत दीपक शर्मा, शिवधारा आश्रम के रामकृष्ण शदाणी दरबार के घनश्यामदास, एस.एस.डी धाम के शंकरलाल बत्रा, पूज्य समाधा आश्रम के अनिल कुमार, नानकराम मुलचंदानी, पूज्य सेवा मंडल के जगदीश छतवानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर के राजेश शादी, अनिल आडवाणी, झूलेलाल मंडल के सुरेश वाधवानी, संजय लालवानी, शिव मंदिर से लक्ष्मी खत्री तथा दस्तुर नगर दरबार से संगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. सर्वप्रथम सुबत संतों की मूर्तियोंं का दुग्धाभिषेक किया गया. पं. महेश शर्मा व पं. दीपक शर्मा के आचार्यत्व में हवन किया गया. संत साई राजेशलाल साहिब कंवर, विनोद मोरडिया, दीपक मोरडिया ने सपत्नीक पूजा, अर्चना में हिस्सा लिया. पूज्य श्री गुरूग्रंथ साहिब के पाठ साहिब का भोग साहिब पढा. संत साहिब वल्लभदास, संत साहिब मुकेशलाल, संत साहिब राजेशलाल, साहिब सुरेंद्रलाला सत्संग प्रवचन के उपरान्ह राम श्याम पार्टी (भोपाल) तथा साई धीरजलाल रिधी भाभी व शालू राजपूत ने साई पेशूराम साहिब के भजनों से समा बांधा. पूज्य दरबार साहिब के सतीश मंधान, मनोहर बजाज, कमलेश नागवानी, महेश कुमार, भाई जुडियाराम, अनिल तलडा, वीरभान ने भजनों की सरस प्रस्तुति की. धुनी साहिब मदाह साहिब के भोग साहिब, पूज्य झुलेलाल के बहराना साहिब पूजन , आरती अरदास व पल्लव के उपरांन्ह लंगर प्रसाद वितरित किया गया. संतों महापुरूषों का स्वागत प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, साई किशनलाल, ज्योति भाभी, सुदामचंद तलडा, लीलाराम कुकरेजा, अजय बत्रा, तुलसी सेतिया, सागर चावला आदि ने किया. जयंती महोत्सव में बडी संख्या में श्रध्दालूओं ने उपस्थित रहकर सत्संग किर्तन का लाभ उठाया.

Back to top button