सखी सावन उत्सव 12-13 को
अग्रवाल सखीमंच का अग्रसेन भवन में आयोजन

अमरावती/ दि. 9– अग्रवाल सखी मंच ने आगामी 12-13 जुलाई को अग्रसेन भवन में सुबह 11 से रात 8 बजे तक सखी सावन फिएस्टा प्रदर्शनी व विक्री का आयोजन किया है. धमाकेदार एक्जीविशन ने लगभग 40 स्टॉल होंगे. जहां प्रत्येक के लिए उसकी पसंदीदा वस्तुएं होगी. यह जानकारी मंच की अध्यक्षा चंचल जालान, सचिव सीमा अग्रवाल ने दी और बताया कि 13 जुलाई की दोपहर 2 बजे से नि:शुल्क रक्त जांच शिविर रखा गया है. उसका भी महिला वर्ग लाभ लें.
एक ही छत के नीचे काफी कुछ
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण यह है कि प्रत्येक विजिटर के लिए लकी ड्रॉ खोला जायेगा. बाहरी जिलों से भी स्टॉल्स आ रहे हैं. एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की वस्तुए जैसे डिजाइनर साडी, डिजाइनर ड्रेस, डिजाइनर राखियां, ज्वेलरी बैग्स, हाउस होल्ड वस्तुएं, खान पान के स्टॉल्स रहेंगे. अग्रवाल सखी मंच की चंचल जालान, सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भारती अग्रवाल, आरती केडिया, ममता अग्रवाल, समता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, करूणा केडिया, निर्मल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ने सभी से सखी सावन फिएस्टा में अवश्य पधारने एवं स्टॉल धारकों का उत्साह बढाने का आग्रह किया है. पुन: बता दे कि 12 व 13 जुलाई को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक यह प्रदर्शनी शुरू रहेगी.





