सखी सावन फीयेस्टा का शानदार आगाज
अग्रसेन भवन में उमडी महिलाएं

* अग्रवाल सखी मंच की एक्जीबिशन कम सेल
* संगीता अग्रवाल और कीर्ति भंवर ने काटा फीता
अमरावती/ दि. 12 – अग्रवाल सखी मंच की सावन उपलक्ष्य आयोजित सखी सावन फीयेस्टा एक्जीबिशन कम सेल का आज पूर्वान्ह अग्रसेन भवन रॉयली प्लॉट में उत्साहपूर्ण उद्घाटन श्रीमती संगीता अनिल अग्रवाल और श्रीमती कीर्ति जयदत्त भंवर के हस्ते फीता काटकर किया गया. इस समय एसीपी जयदत्त भंवर, राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष और संपादक अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ माणिकचंद जालान, संजय अग्रवाल तलवेल वाले, सतीश गोयनका, गिरीश जालान, योगेश अग्रवाल, अवध अग्रवाल, सखी मंच अध्यक्ष चंचल जालान, सचिव सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भारती अग्रवाल और अन्य की उपस्थिति रही.
दो दिवसीय प्रदर्शनी में पहले ही दिन महिलाएं मनपसंद चीजे खरीदने उमडी. जिससे सखी मंच को अपने महीने भर से प्रयास कर रहे सभासदों और संयोजकों के परिश्रम फलीभूत होने का आनंद मिला.
सखी सावन फीयेस्टा में सभी मान्यवरों ने जमकर खरीदी की. अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने सखी मंच की सदस्यों का स्वयं फोटो लेकर उत्साह बढाया. प्रदर्शनी में डिजाइनर साडियां, कुर्तियां, ज्वेलरी, पर्सेस, राखियां, गिफ्ट आयटम, कुर्ते, शर्ट और फूड स्टॉल का समावेश है.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरती केडिया, ममता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, करूणा केडिया, ललिता अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, समता अग्रवाल ने गत महीने भर से प्रदर्शनी की तैयारी चला रखी थी. सखीमंच ने सभी अमरावतीवासियों से एक बार प्रदर्शनी को भेंट देने अग्रसेन भवन पधारने का अनुरोध किया है.





