सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल

दिनेश सोमैया अध्यक्ष, किरीट ठक्कर सचिव

* युवाओं ने उठा रखा है पारंपारिक गरबा रास का जिम्मा
अमरावती/दि.15 – श्री सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल की इस वर्ष की कार्यकारिणी का चयन हाल ही में हुई सभा में सर्वसम्मति से किया गया. दिनेशभाई सोमैया को अध्यक्ष पद पर कायम रखते हुए युवा टीम को भी कार्यकारिणी में जिम्मेदारी दी गई है. 80 वर्ष के हो चले कालाराम मंदिर सराफा के इस मंडल का रासगरबा आयोजन शहर और विदर्भ में प्रसिध्द है. पारंपारिक नगाडो और गायको के साथ यहां देवी, दुर्गा के ईर्दगिर्द गरबा होता है.
कार्यकारिणी इस प्रकार है- अध्यक्ष दिनेश सोमैया(भाईलाल भाई), उपाध्यक्ष सुनील गोयनका, सचिव कीरीटभाई ठक्कर, कोषाध्यक्ष हितेश सोनी, कार्यकर्ता सर्वश्री किरीट गढीया, दीपक सोमैया, जीगनेश ठक्कर, नीतीन अन्नम, उमेश चांडक, मनोज धानक, दीपक गोयनका, अमीत लखतरीया, सीए दामोदर खंडेलवाल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, सुदर्शन चांडक, अमीत मोतीवाला, शरद गोहेल, वर्धमान मुनोत, राम पाटिल, अमन गोयनका, पीयूष गांधी, सौरभ डागा, अनील शर्मा, पवन सेवक, चिंतन ठक्कर, आकाश गुप्ता, आकाश पांडे, अक्षद गोयनका, पराग सोमानी, रौनक जाजू, देवेंद्र वजीर, राजू उपासने आदि अनेक सभासदों के साथ ही मातृशक्ति का समावेश है.
इस मंडल की स्थापना 1948 मेंं मातृशक्ति ने ही की थी. अपनी परंपरा को संजोए सुंदर और भक्तिपूर्ण गरबा रास कालाराम मंदिर में होता आया है.

Back to top button