उडानपुल के निर्माण कार्य के लिए उपयोग की जानेवाली राख की विक्री
ट्रक मालक ने उजागर की राख की कालाबाजारी

* शासन को करोडों रूपए का फटका
नांदगांव पेठ/ दि. 17 – नागपुर जिले के मौदा में शासकीय उर्जा प्रकल्प से रहाटगांव में उडानपुल बांधकाम को लिए नि:शुल्क दी जानेवाली राख का नि:संकोच विक्री करने का धोकादायक मामला उजागर हुआ है. जांडू कन्स्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों द्बारा स्थानीय ईट भट्टी को तथा व्यावसयिकों को 5 हजार प्रति ट्रक के अनुसार यह राख विक्री की जा रही थी. किंतु यह मामला कुछ ट्रक मालिको को पता चला तब उन्होंने रविवार दोपहर 4 बजे राख के अड्डे पर धरना देने पर यह मामला उजागर हुआ.
जांडू कन्स्ट्रक्शन कंपनी की ओर से शुरू रहनेवाले रहाटगांव में उडानपुल के इस प्रकल्प में विगत दो माह से 4- 5 हजार रूपए प्रति ट्रक से यह राख विक्री करने की कालाबाजारी शुरू रहने की जानकारी स्थानीय चालकोें ने दी. रविवार की दोपहर 4 बजे के लगभग भाजप ट्रान्सपोर्ट सेल के जिला संयोजक राजू चिरडे तथा नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत सदस्य बलवीर चव्हाण ने रहाटगांव के प्रकल्प पर अचानक धरना दिया. तब कामगारों को ट्रक में राख भरते समय अचानक रंगे हाथ पकडा. अचानक ट्रक मालक व नागरिकों ने छापा मारने के कारण संबंधित ठेकेदार और कर्मचारी भाग गये. वहां पर खडे चालक ने राख विक्री की संपूर्ण व्यवहार की कबूली देकर जांडू कन्स्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी सुधांशु द्बिवेदी, अग्रेश यादव के फोन पे जमा हुए रकम की स्क्रीनशॉट भी बताया. ऐसे व्यवहार द्बारा लाखो रूपए की बर्बादी होने की जानकारी सामने आयी है. रोज 20 से 24 ट्रक राख यहां से विक्री होने की जानकारी उपस्थित ट्रक चालकों ने दी. शुरूआत में एक हजार रूपए के अनुसार व बाद में 5 हजार रूपए की दर से अवैध तरीके से राख विक्री होने का उजागर हुआ है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जांडू कन्स्ट्रक्शन कंपनी के पास उड्डाणपुल बनाने का ठेका है. इस निर्माण कार्य के लिए लगनेवाली राख की मौदा में बिजली प्रकल्प द्बारा पूर्ति की जाती है. किंतु ठेकेदार और कर्मचारी यह राख परस्पर ईट भट्टी मालक व व्यावसायिकों को बेच रहे है. इस गंभीर घोटाले के कारण शासन को लगभग करोड रूपए का फटका बैठ रहा है. घटनास्थल पर पुलिस को बुलाया गया था. पुलिस ने इस बात की जानकारी ली. देर रात तक इस मामले का अपराध दर्ज नहीं किया गया.





