तडीपारी के आदेश का उल्लंघन कर घर के सामने शराब विक्री

डीबी स्क्वॉड के कामकाज पर लगे सवालिया निशान

अमरावती/दि.5– पुलिस थानों के डीबी स्क्वॉड द्वारा की जानेवाली अनदेखी के चलते तडीपार रहनेवाले आरोपियों की जमकर बल्ले-बल्ले चल रही है, क्योंकि कई आरोपी तडीपारी के आदेश का उल्लंघन कर अपने घर व शहर में खुलेआम रह रहे है. ऐसा ही एक मामला पुसदा में उजागर हुआ. जहां पर पुलिस उपायुक्त की ओर से जारी तडीपारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए एक आरोपी अपने घर के सामने शराब की अवैध विक्री करता पकडा गया. जिसके चलते सवाल उपस्थित हो रहा कि, ऐसे मामलों पर ध्यान देने की जिम्मेदारी रहनेवाला संबंधित पुलिस थाने का डीबी स्क्वॉड आखिर क्या कर रहा है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुसदा में रहनेवाले गजानन गंगाधर चोपडे (40) को मार्च 2025 में एक वर्ष के लिए अमरावती जिले से शहर पुलिस आयुक्त द्वारा तडीपार किया गया था. परंतु तडीपारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए गजानन चोपडे अपने घर वापिस लौट आया. साथ ही उसने पुसदा गांव स्थित अपने घर के सामने शराब विक्री करनी शुरु की. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही 3 जुलाई की शाम वलगांव पुलिस ने गजानन चोपडे के घर पर छापा मारा. इस समय शराब पिनेवाले लोग तो मौके से भाग गए, लेकिन तडीपारी के बावजूद अपने घर पर रहनेवाला गजानन चोपडे वलगांव पुलिस के हाथ लग गया. जिसके घर से 2499 रुपए मूल्य की 51 बोतल अवैध शराब भी जब्त की गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, अक्सर ही कोई न कोई तडीपार आरोपी तडीपारी आदेश का उल्लंघन करते हुए चाकू या तलवार हाथ में लेकर उत्पात मचाता है या फिर किसी पर प्राणघातक हमला करता है. साथ ही चोरी व सेंधमारी जैसे अपराधों में भी तडीपार आरोपियों का सहभाग पाया जाता है, यह आए दिन की बात हो गई है. परंतु तडीपारी आदेश का उल्लंघन कर अपने घर पर वापिस लौटते हुए घर के सामने अवैध रुप से शराब की विक्री करने की हिम्मत करना संबंधित पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड से अभय मिलने के बिना संभव नहीं रहने की बात कही जा रही है. क्योंकि तडीपारों पर ध्यान रखने की जिम्मेदारी डीबी स्क्वॉड की होती.

Back to top button