सलोनी भट्ट को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस परेड मुंबई के लिए चुना गया

खेल मंत्रालय ने किया चयन

* राम मेघे अभियांत्रिकी कॉलेज की छात्रा हैं सलोनी
अमरावती/दि.21 – प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, बडनेरा की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम को मिली बड़ी कामयाबी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका सलोनी अजय भट्ट, इनका युवा, कार्य और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्य गणतंत्र दिवस पथ संचलन परेड के लिए अमरावती यूनिवर्सिटी से चयन किया गया हैं. यह चयन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना(रासेयो) विभाग के लिए गर्व की बात है.
सलोनी भट्ट ने रासेयो विभाग के ज़रिए कई स्पर्धा में हिस्सा लिया है तथा प्राविण्य प्राप्त किया है.रासेयो स्वयंसेविका सलोनी भट्ट तथा रासेयो विभाग की इस सफलता के लिए संस्था अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष डॉ. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी के साथ-साथ कार्यकारी सदस्य श्री नितिन हिवसे, डॉ. पूनमताई चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहड़, प्रा. गजानन काले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे, रासेयो विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. शुभम कदम तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, विद्यार्थियों ने उनकी और उनके माता-पिता की तारीफ़ की है.

Back to top button