श्री गोविंद प्रभु महाराज की वंदन विधी व विशेष दाढ दर्शन
दर्शन के लिए उमडी श्रध्दालूओं की भीड

* श्री चक्रधर स्वामी के वस्त्र व प्रसाद के लिए दर्शन
अमरावती /दि.8– स्थानीय कवर नगर स्थित महानुभाव आश्रम में हर साल की तरह इस साल भी आषाढी एकादशी पर श्री गोविंद प्रभू महाराज की वंदना व विशेष दाढ दर्शन व श्री चक्रधर स्वामी के वस्त्र प्रसाद को श्रध्दालुओं के दर्शन के लिए रखा गया था. आषाढी एकादशी पर्व के अवसर पर सुबह 4.30 बजे श्री गोविंद प्रभू और श्री चक्रधर स्वामी की दाढ और वस्त्र का प्रसाद पूजन कविश्वर कुलाचार्य श्री महंत कारंजेकर बाबा द्बारा किया गया. इसके बाद उपस्थित श्रध्दालुओं के दर्शन के लिए दाढ और वस्त्र के पट खोल दिए गए.
श्रध्दालुओं के लिए महाप्रसाद की सेवा संतोष प्रल्हादराव देशमुख व शंतनू देशमुख परिवार की ओर की गई थी. दर्शन के लिए अंबानगरी सहित चांदूर बाजार, दर्यापुर व जिले के विविध क्षेत्रों और देश के अन्य राज्या से भी श्रध्दालू पहुंचे. जिसमें विशेष रूप से नागपुर परतवाडा, सांगली, सातारा तथा पश्चिम महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के भाविकों का समावेश रहा. दाढ और वस्त्र के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचे भक्तों की भीड के कारण आश्रम के सामने वाहनों और भाविकों की कतार लगी दर्शन के बाद भक्तों के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था.
सभी श्रध्दालु यहां से दर्शन लेने के पश्चात महानुभाव श्री चक्रधर स्वामी के गुरू श्री गोविंद प्रभू महाराज के दर्शन के लिए श्री क्षेत्र रिध्दपुर की ओर रवाना हुए इससे पहले माता खिडकी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भी पहुंचकर भाविकों ने दर्शन लिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने महंत व सभी अनुयायियों ने अथक प्रयास किए. भाविकों के दर्शन व महाप्रसाद की व्यवस्था की. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद थी. यहां दर्शन करनेवालों में विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधानपरिषद सदस्य संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, प्रशांत वानखडे, पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय, सुभाष पावडे, एड. अरूण ठाकरे, शंतनु इंगोले, डॉ. सचिन चर्जन, अनंत तेलखडे का समावेश रहा.





