गुरु पूनम पर सीतारामदास बाबा को वंदन

अमरावती/दि.10 – बालाजी प्लॉट स्थित विदर्भ विख्यात संत सीतारामदास बाबा मंदिर में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शीश नवाते श्रद्धालु. बाबाजी और उनके गुरु तथा उनके शिष्य तीनों की प्रतिमाओं के सामने सबेरे से ही पूजन, अर्चन और गुरु जाप का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. (फोटो – शुभम अग्रवाल)





