समर्थवाडी का बलात्कारी गिरफ्तार

अमरावती/दि.15 – प्रेमिका घर में अकेली देखकर प्रेमी ने जोरजबर्दस्ती उसपर बलात्कार किया. प्रेमिका ने प्रेमी से विवाह करने की बात कही. मगर प्रेमी अपने वादे से मुकर गया. पीडित युवती की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए समर्थवाडी के उस बलात्कारी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
निखिल सुरेश शिरसाट (18, समर्थवाडी) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार पीडित युवती का पिछले एक वर्ष से निखिल के साथ प्रेमसंबंध था. युवती के माता-पिता किसी काम से बाहरगांव गए थे. युवती घर में अकेली थी. यह देखकर निखिल युवती के घर गया. युवती को विश्वास में लेकर विवाह करने का प्रलोभन दिया और जोरजबर्दस्ती बलात्कार किया. इसके बाद भी कई बार संबंध स्थापित किये. युवती ने निखिल से विवाह करने की बात पूछी, तब निखिल अपने वादे से साफ मुकर गया. आखिर युवती को पुलिस थाने की शरण लेना पडा.





