संभाजी राजे, राजू शेट्टी, जानकर, राकेश टिकैत के समर्थन का दावा
मोझरी में कडू के साथ 25 हजार लोग करेंगे अनशन

* प्रहार का कल से बेमुदत अन्नत्याग
* गाडगे नगर से निकलेगी 20 हजार की बाइक रैली
अमरावती/दि.7 – प्रहार जनशक्ति पक्ष ने किसान, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं के हित में राज्य की महायुति सरकार से अनेकानेक मांगें रखते हुए कल रविवार 8 जून को सुबह 11 बजे से बेमुदत अन्नत्याग आंदोलन का ऐलान किया है. इसमें राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की गुरुकुंज मोझरी में पूर्व विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता और सामान्यजन अनशन करेंगे, यह दावा आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रपरिषद में प्रदेश कार्याध्यक्ष बल्लू जवंजाल ने किया. उन्होंने बताया कि, आंदोलन जन-जन के हित में होने से राज्य के प्रमुख नेताओं संभाजी राजे भोसले, किसान नेता राजू शेट्टी, रघुनाथ दादा पाटिल, विजय जावंधिया, रासप अध्यक्ष महादेव जानकर, अजीत नवले के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने समर्थन घोषित किया है.
* 20 हजार लोग होंगे बाइक रैली में
उन्होंने बताया कि, वैराग्यमूर्ति संत गाडगे बाबा की समाधि से कल सुबह 11 बजे 20 हजार लोगों की बाइक रैली निकाली जाएगी. जो इर्विन चौक, रेलवे स्टेशन, उडानपुल, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय और विभागीय आयुक्त कार्यालय से मोझरी को और प्रस्थान करेगी. मोझरी में बच्चू कडू सभा को संबोधित कर आंदोलन शुरु करेंगे.
प्रहार ने स्पष्ट किया कि, आंदोलन केवल आश्वासन पर खत्म नहीं होगा. सरकार को झकझोरकर किसानों का 7/12 कोरा करने और अन्य मांगे पूर्ण करने जननेता बच्चू कडू अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. मांगे पूर्ण होने तक मैदान में डंटे रहेंगे. इस प्रकार का प्रण उन्होंने व्यक्त किया है. अधिकाधिक लोगों से आंदोलन में सहभागी होने का आवाहन प्रहार के अभियान प्रमुख महेश बडे, प्रदेश प्रवक्ता जीतू दुधाने, विदर्भ अध्यक्ष संजय देशमुख, जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, नितिन आगे, प्रवीण हेंडवे, मंगेश देशमुख, नंदकिशोर कुयटे और अन्य सभी ने किया है. कडू ने सरकार के सामने 15 मांगे मुख्य रुप से रखी है.





