समीर और इरफान एनआईएस कोर्स में सफल

चुनिंदा युवा कर पाते हैं यह अभ्यासक्रम

* पटियाला से हासिल किए प्रमाणपत्र
अमरावती/ दि. 9– भारतीय खेल प्राधिकरण द्बारा पंजाब के पटियाला में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय संस्थान का एनआईएस कोर्स अमरावती के हव्याप्र मंडल के पहलवान समीर दीपक देशमुख और इरफान खान ने पूर्ण कर लिया है. यह कोर्स पूर्ण करनेवाले गिनती के लोगों में अमरावती के इन दोनों पहलवानों का समावेश हो गया है.
समीर और इरफान ने पटियाला संस्थान में आधुनिक कुश्ती तकनीक अवगत कर प्रमाणपत्र प्राप्त किया. अपनी नॉलेज के भरोसे पर वे क्षेत्र के पहलवानों का कुश्ती में विकास हेतु कार्य करेेेंगे. उसी प्रकार युवाओं को भी कुश्ती की ओर आकर्षित करेंगे. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने समीर तथा इरफान प्रयत्नशील है. मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. माधुरी चेंडके, डॉ. संजय तीरथकर सदैव प्रयत्नशील रहते हैं. युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने दोनों पहलवानों का अभिनंदन किया.

Back to top button