समृद्ध पंचायत राज अभियान का उपयोग ग्राम विकास के लिए किया जाए

संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने किया आवाहन

* उत्तमसरा गांव से अभियान का किया शुभारंभ
अमरावती /दि18 – राज्य सरकार ग्राम विकास के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान चला रही है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता का निर्माण करना है. चूँकि इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी होगी, इसलिए इस अभियान का उपयोग ग्राम विकास के लिए किया जाना चाहिए, संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने अपील की.
मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान का संभागीय शुभारंभ आज उत्तमसरा, ताल. भातकुली में हुआ. साथ ही, स्वच्छता सेवा अभियान, राष्ट्रीय पोषण माह, सेवा पखवाड़े की गतिविधियों का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिलाधीश आशीष येरेकर, जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा, परिवीक्षाधीन अधिकारी कौशल्या एम., उपविभागीय अधिकारी दादासाहेब दराडे, उपायुक्त राजीव फड़के, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, गटविकास अधिकारी तुषार दांडगे, सुनील राणा, सरपंच धर्मेंद्र मेहरे आदि उपस्थित थे.
इस समय संभागीय आयुक्त डॉ. सिंघल ने कहा कि समृद्धि पंचायत राज अभियान में अच्छा काम करके गांवों के पास पुरस्कार जीतने का मौका है. इस अभियान में गांवों का सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए. सेवा पखवाड़े के दौरान मुख्य रूप से खेतों की सफाई की जाएगी. किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए. साथ ही, आवास के लिए भी अभियान चलाया जाएगा. ताकि आने वाले समय में कोई भी बेघर न रहे. इसके लिए होने वाले सर्वेक्षण में नाम दर्ज करवाएँ. जिले में श्मशान घाट बनाने की पहल की गई है. इसमें गांवों को प्राथमिकता के आधार पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, सशक्त नारी अभियान के माध्यम से महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच भी की जाएगी.
इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधीश आशीष येरेकर ने कहा कि अभियान में निर्धारित मानकों के अनुसार काम करने पर पुरस्कार जीतने का मौका है. राजस्व अभियान में कृषि, आवास, सातबारा आदि क्षेत्रों में काम करने का निर्णय लिया गया है. सामान्य राजस्व मामलों और बेघरों की मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. अभियान में राज्य भर की अच्छी ग्राम पंचायतों के साथ प्रतिस्पर्धा होगी. इसलिए उन्होंने सभी गाँवों से संयुक्त प्रयासों से इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की. वहीं जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती महापात्रा ने कहा कि अभियान के क्रियान्वयन में जनभागीदारी महत्वपूर्ण है. यदि सभी लोग इसमें योगदान दें, तो राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त करना संभव होगा. यद्यपि पोषण अभियान महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है, फिर भी पुरुषों को इसमें भाग लेना चाहिए. उन्होंने महिलाओं से स्वच्छता ही सेवा और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में स्वास्थ्य जाँच कराने की भी अपील की.
इस अवसर पर छत्रपति संभाजी नगर जिले के फुलंबरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. साथ ही, उमेद के 27 बचत समूहों को डेढ़ करोड़ रुपये का चेक वितरित किया गया. साथ ही, सातबारा, राशन कार्ड, गैर-क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र वितरित किए गए. सरपंच धर्मेंद्र मेहरे ने परिचय दिया.

Back to top button