समृद्धि ज्वेलर्स का शानदार उद्घाटन
विधिविधान के साथ पूजन कर किया शुभारंभ

* सिमरन शुभम पंचवटे की सौगात
अमरावती/दि.3 -स्थानीय प्रभाग चौक स्थित रिलायंस ट्रेडलाइन, रचनाश्री कमर्शियल मार्केट में समृद्धि ज्वेलरी का विधिविधान के साथ पूजन कर शुभारंभ किया गया. 240 वर्गफीट में स्थित समृद्धि ज्वेलरी प्रतिष्ठान में पहली बार शहर वासियों के लिए 1 ग्राम सोने के फार्मिंग गहने, इमिटेशन ज्वेलरी, गोटा चांदी की वस्तुएं, गिफ्ट आर्टिकल की विशाल श्रृंखला उपलब्ध है.
प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर मान्यवरों ने संचालक पंचवटे का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी. जिसमें आकाश शिरभाते, विवेक कलोती, राजू भेले, अमित जयस्वाल, सचिन दाभाडे, दिलीप साखरे, सिल्वर किंग राजू उज्जैनकर, विलास पंचवटे, नरेश पंचवटे, सीमेश श्रॉफ, रंजन महाजन, मोहन अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, किशोर गुरव, प्रदीप देवकर आदि का समावेश रहा.
70 वर्षों का अनुभव
पंचवटे परिवार ज्वेलरी का कारोबार विगत 70 वर्षों से कर रहा है. सराफा में शंकरराव देवराव पंचवटे ज्वेलर्स इस प्रतिष्ठान के बाद समृद्धि ज्वेलरी का शुभारंभ किया गया. पंचवटे परिवार पर ग्राहकों का अटूट विश्वास है.





