समृध्दि पर ट्रैवल्स और मालवाहक वाहन में भिडंत, 11 घायल
सडक पर मछलियों के ढेर

डोनगांव (बुलढाणा) /दि.10- समृध्दी महामार्ग पर मंगलवार 9 जुलाई को तडके 4.30 बजे के दौरान डोनगांव के निकट चैनल क्रमांक 269 पर मालवाहक वाहन और ट्रैवल्स बस के बीच हुई भिडंत में 11 यात्री घायल हो गए. दूर्घटना के बाद मालवाहक वाहन में लदी हुई मछलियां सडकों पर गिरने से महामार्ग का यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया था.
नागपुर से पुणे की तरफ जानेवाली ट्रैवल्स क्रमांक एमएच 19/ सीएक्स- 5551 यह मंगलवार को तडके डोनगांव थाना क्षेत्र के चैनल क्रमांक 269 के पास पहुंचते ही चालक का वाहन पर से संतुलन बीगड गया और सामने से जा रहे मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच 29/ बीई-5156 के साथ जोरदार भीडंत हो गई. इस हादसे में अमरावती निवासी किसन इंगोले (60) व अन्य 10 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों में नागपुर निवासी किरण प्रशांत हिवाले, आमगांव निवासी महेश मुरलीधर जाधव, नागपुर निवासी खुशाल मिलिंद मेश्राम, पुणे निवासी गणपत क्रोधी, धामणगांव रेलवे निवासी स्वप्नील दादाराव नांदूरकर, नागपुर निवासी दुश्यंत मनोहरे, अमरावती निवासी किसन इंगोले, कारंजा घाडगे निवासी भूषण चापले, कलमनुरी निवासी शिवम देशमुख, भागवत देशमुुख तथा नागपुर निवासी साक्षी प्रशांत हिबुरे का समावेश है.





