सम्यक के संचालक ब्याज सहित लौटाएं रकम

भीम ब्रिगेड का आज से अन्न त्याग आंदोलन

अमरावती/ दि. 8 – सम्यक सहकारी पत संस्था के 117 खातेधारकों ने संचालकों से ब्याज सहित रकम लौटाने की मांग करते हुए आज सोमवार से विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने अन्न त्याग आंदोलन भीम ब्रिगेड के नेतृत्व में शुरू कर दिया. भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे ने रविवार को ही इस बारे में घोषणा कर दी थी.
सम्यक संस्था के संचालकों में अध्यक्ष संजय शेंंडे, उपाध्यक्ष प्रवीण वाडेकर, सचिव माया धांडे, संचालिका विमला आठवले, रणजित चव्हाण, राजीव बसवनाथे, मंगेश मनोहरे, सुमन अंभोरे, धनराज तलवारे, मीना वर्धेकर और एजेंट में मधुकर आठवले, करूण वानखडे, विनोद वानखडे, पंकज वानखडे, शीला आठवले का समावेश है. भीम ब्रिगेड ने जिला उप निबंधक को इस बारे में निवेदन दिया था. उसकी दखल नही ंली गई. खातेधारक आर्थिक रूप से समस्या में घिर गये है. अत: संचालक मंडल पर फौजदारी कार्रवाई किए जाने की मांग राजेश वानखडे और अन्य ने पत्रकार परिषद में की. उन्होेंने पत संस्था की जांच की मांग उठाते हुए आरोप लगाया कि जीएसटी चोरी भी की गई है. संचालक मंडल ने खाते धारको को बेरर चेक दिए. खोटे पासबुक देकर वसूली करने का आरोप भी किया गया.

Back to top button