सांची खोब्रागडे ने मारी बाजी
९४.६० फीसदी अंक लेकर मेरीट सूची में प्राप्त किया स्थान

प्रतिनिधि/दि.३
अमरावती– स्थानीय होलीक्रॉस इंग्लिश स्कूल में पढने वाली सांची खोब्रागडे ने कक्षा १० वींं की परीक्षा में ९४.६० फीसदी अंक लेकर मेरीट सूची में स्थान प्राप्त किया है. संाची ने संस्कृत में १०० में से १०० अंक प्राप्त किए है. वहीं विज्ञान व सामाजिक शास्त्र विषय में भी विशेष प्राविण्यता प्राप्त की है. यहां बता दे कि संाची ने कक्षा ८ वीं में जूनियर आयएएस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उसके अलावा आयएमओ, आयइओ, एनएसओ परीक्षा में भी १०० से ज्यादा गोल्ड प्राप्त कर उसने होलीक्रॉस इंग्लिश का प्राइम मिस्टर पद संभालने का भी काम किया है. सांची ने निकट भविष्य में प्रशासकीय सेवा में काम करने की इच्छा जताई है. यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का भी उसने संकल्प लिया है. सांची ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल मुख्यध्यापक सिस्टर पुष्पा थामस, स्कूल शिक्षिका वंदना, मां प्रा. भाग्यश्री खोब्रागडे, दादा के.के. चंदनकर, मामा राजपाल व राहुल चंदनकर, मौसी जयश्री घरडे, भारती डोंगरे को दिया है.





