संगाबा विद्यापीठ ने बढाई पर्यावरण पुरस्कार आवेदन की समयावधी
2 सितंबर तक स्विकारे जाएगें आवेदन

अमरावती /दि.27 – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ ने पर्यावरण पुरस्कार आवेदन की समयावधी बढा दी है. जिसमें इच्छुक 2 सिंतबर तक आवेदन कर सकते है.
संत गाडगेबाबा विद्यापीठ की ओर साल वृक्षारोपण व वृक्षसंवर्धन, जलव्यस्थापन, जेैवविविधता संवर्धन, अपांरपारिक उर्जा स्त्रोत का इस्तेमाल, जनजागृती व पर्यावरण संवर्धन आदि क्षेत्रो में पर्यावरणपूरक उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यापीठ से सलग्न सभी महाविद्यालय, शाला व सामाजिक भावना से पर्यावरण संवर्धन का कार्य करने वाले प्रतिष्ठान व स्वंय सेवी संस्थाओं को पर्यावरण पुरस्कार प्रदान कर संम्मानित किया जाता है. अब तक अनेको संस्थाओं ओैर व्यक्तियों को यह पुरस्कर दिया गया है. इस साल यह पुरस्कार राष्ट्रीय प्रदुषण नियत्रण दिवस के उपलक्ष्य में 2 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा. जिसमें संस्था गुट में पुरस्कार की राशी 15,000 रूपए नगद तथा व्यक्तिगत गुट में 10,000 रूपए नगद होंगी इसके अलावा प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह भी विद्यापीठ द्वारा दिया जाएगा.
इस पुरस्कार के लिए विद्यापीठ द्वारा 31 अगस्त तक आवेदन मंगवाए गए थे. किंतु31 अगस्त को रविवार की छुट्टी और 1 सितंबर को जेष्ठ गौरी पूजन की छुट्टी होने के वजह से इच्छुको के आवेदन 2 सितंबर शाम 6 बजे तक विद्यापीठ की केंद्रीय आवक शाखा में स्विकारे जाएगें साल 2025 के इस पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त करने वाले इच्छुक आवेदन विद्यापीठ द्वारा जारी किए गए. ‘अर्वाडस अॅण्ड अचुमेंट ’ संकेत स्थल पर कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए विद्यापीठ उद्यान अधिक्षक अनिल घोम से प्रत्येक्ष अथवा मो.न. 9922911101 पर संपर्क कर सकते है. ऐसी जानकारी कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे ने दी.





