संगाबा विवि का युवा महोत्सव 7 अक्तूबर से

केशरबाई लाहोटी महाविद्यलाय को मिली मेजबानी

* मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के हस्ते होगा उद्घाटन
अमरावती /दि.3 – संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव 2025 ‘युवा स्पंदन’ का आयोजन 7 से 10 अक्तूबर दौरान श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति संचालित केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के आदरातिथ्य में होने जा रहा है. उद्घाटन 7 अक्तूबर को सुबह 10 बजे कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते की अध्यक्षता में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के हस्ते होगा. विशेष अतिथि सेवा संकल्प प्रतिष्ठान पलसखेड के सहसंस्थापक डॉ. नंदकुमार पालवे होंगे. इस समय प्र-कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, संस्थाध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, संस्था सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, व्यवस्थापन प्ररिषद सदस्य डॉ. रवींद्र कडू की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. युवा महोत्सव का संयोजन प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया संभाल रहे हैं.
महोत्सव में विद्यापीठ अंतर्गत कॉलेज के छात्र- छात्राएं अपनी कला प्रदर्शीत करेंगे. विविध स्पर्धांए आयोजन के चारों दिन रखी गई है. श्री गणेशदास राठी विद्यालय के मुख्य रंगमंच पर इनकी प्रस्तुति होगी. कुछ प्रस्तुतियां लाहोटी महाविद्यालय के सभागार तथा शिवाजी डीएड कॉलेज के सभागार, मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागार में रखी गई है. आयोजन में सभी से अवश्य सहभागी होने का आवाहन प्राचार्य डॉ. विजय भांगडिया, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, संचालक विद्यार्थी विकास डॉ. राजीव बोरकर , डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. माया वाटाणे, डॉ. सोनल चांडक, डॉ. सुनीता धोपटे ने किया है.
चार दिन रहेंगे कला के नाम
विवि के युवा महोत्सव में 7 से 10 अक्तूबर चार दिन युवा, युवतियां कला के अनेक आविष्कार प्रस्तुत करेंगे. लोकनृत्यों से लेकर वाद्यवृंद, एकांकिका, प्रहसन, वक्ता, पोस्टर मेकिेंग, शास्त्रीय नृत्य, मुक नाटक, रंगोली, मेहंदी, कव्वाली, सुगम संगीत भारतीय और वादविवाद स्पधा, शिल्पकला अनेक स्वरूप की प्रस्तुतियां युवा प्रतिभाएं करनेवाली है.

 

Back to top button