हिंदुत्व का ‘युवा चेहरा’ संगम गुप्ता आज जमकर उखडा भाजपा नेताओं पर

अमरावती/दि.31-‘दंगे हुए तो हम सामने, मोर्चे में झंडा उठाने हमारा उपयोग और ऐन वक्त पर वार्ड चुनाव में दूसरी पार्टी से आए नेताओं को टिकट’ इस तरह का आरोप लगाते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व के युवा चेहरे संगम गुप्ता ने भाजपा के स्थानीय नेता दिनेश सूर्यवंशी, जयंत डेहनकर और शिवराय कुलकर्णी को जमकर लताडा. संगम और उनके समर्थकों ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर जातीवाद का भी आरोप लगाते हुए आखिर में आंसुओं से अपनी भडास निकाली. (विस्तृत खबर मुख पृष्ठ पर…)





