संगीत साधना कराओके क्लब ने स्व. धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की

मधुर गीतों के साथ अर्पित की गई श्रध्दांजलि

अमरावती/दि.27 – संगीत साधना कराओके क्लब ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता स्व. धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया.
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था. हिंदी फिल्मों में वे एक लोकप्रिय अभिनेता थे. 1960 में अभिनय क्षेत्र में पदार्पण करने वाले धर्मेंद्र ने 2011 तक 247 फिल्मों में भूमिकाएँ निभाईं. हिंदी फिल्म जगत में उनके एक्शन फिल्मों में दमदार भूमिकाओं के लिए उन्हें विशेष पहचान मिली और उन्हें बॉलीवुड का ’ही-मैन’ कहा जाता था. धर्मेंद्र ने बाद में राजनीति में भी सक्रिय भाग लिया. 2004 में भारतीय लोकसभा के आम चुनावों में उन्होंने राजस्थान के बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बने. उन्होंने 24 नवंबर 2025 को मुंबई में अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली.
इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट ने आया है मुझे फिर याद हे… गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि सह-संचालक श्री सुरेश वसानी ने पल पल दिल के पास… गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में धर्मेंद्र के लोकप्रिय गानों का विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इनमें शामिल थे, तुम जो चले गये…, तू आजा तेरी याद आई…, मेजर यमला पगला दिवाना…, झिलमिल सितारों का आंगन होगा…, ड्रीम गर्ल…, किसी शायर की ग़ज़ल…, दुनिया ओ दुनिया…, तेरा जवाब नहीं…, हम बेवफा हरगिज़ ना थे…, कोई हसीना जब रूठ जाती है तो…, कुछ कहता है ये सावन…, रसिया ओ मेरी महबूबा…, कहानियां सुनाती है…, मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी कभी…, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…, मैं तेरे इश्क में…. श्री चंद्रकांत पोपट और श्री सचिन रासने ने सात अजूबे इस दुनिया में… गीत गाकर स्व. धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस कार्यक्रम में क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें राजेश चंद्रपुरे, विदिशा चंद्रपुरे, राहुल माहुले, सुषमा मुनोत, अजय देशमुख, वृषाली काले, पूनम अलकारी, सरोज गुप्ता, संगीता बहुरपी, वैभव कुबडे, मीनल हिवराले, युगंधरा सावरकर, देवेंद्र ठाकरे, राजश्री बोरखड़े, नीलिमा देशमुख, राजू हिरूलकर, राखी पांचाल, लता दाभाडे, मंगला सानप, राजूला बोरकर, जानवी बल्लाल, प्रवीण जाधव, रेणुका देशपांडे, सुनिता व्यास, जीवन गोरे, संतोष घुगे, उषाकिरण, विजयकर, संगीता ठाकरे, राजकुमार पिंजाणे, सुधाकर महाजन, प्रमोद कुटाफडे, सपना भोगावकर, डॉ. सीमा जाधव, डॉ. वासंती कडू, दीपक धानोरकर आदि सदस्य शामिल थे. साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. प्रीती रावल, सीमा मुंदड़ा, कुमारी मानसी शर्मा, सचिन दासणे, श्रीमती उमा वर्मा और समस्त आर्ट ऑफ लिविंग का महिला परिवार उपस्थित थे. इसके अलावा, डॉ. अजय जाधव की विशेष उपस्थिति रही.

Back to top button