सफाई कामगारो को मिठाई देकर नवाजा
लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्राइड का उपक्रम

अमरावती /दि.22 – एक दिन की दिवाली के लिए हम 4 दिन सफाई करते है और हमारे लिए 365 दिन सफाई करके हमारी स्वास्थ्य सुरक्षा और त्यौहार मनाने की आजादी देनेवाले सफाई योद्धाओं को लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्राइड ने मिठाई देकर उन्हें सम्मानित करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी.
साल की परंपरा को निभाते हुए लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्राइड तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी अजय जयसवाल के संयुक्त प्रयासो से अमरावती महानगरपालिका के बडनेरा झोन के 55 अस्थाई सफाई योद्धा को मिठाई का वितरण किया गया. इसका उद्देश्य था कि जो लोग हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए खुद की जान को धोखे में रखकर शहर को साफ सुथरा रखते है उनके प्रति आभार और उनको गौरान्वित करके उनके परिवार को भी दीपावली अच्छे से मनाने का अवसर देना था. इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष प्रमेंद्रसिंह ठाकुर ,एमजेएफ वीडीजी-1 विलास साखरे , मनीष टाले, अजय जयसवाल, डॉ राजेश भटकर , मोहन जाखड़ , बंटी वाहने और पूर्वाध्यक्ष रवि उगले व महानगर पालिका के कर्मचारी बडी संख्या र्में उपस्थित थे.





