संजय अग्रवाल का परचा स्टैंड, चुनाव लडने का निर्णय शीघ्र

बीजेपी के बागी, मित्रों, कार्यकर्ताओं से चर्चा जारी

अमरावती/दि.31- भारतीय जनपा पार्टी के मनपा सदन में गट नेता रहे वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि उनके निर्दलीय चुनाव लडने के बारे में मित्र और कार्यकर्ताओं से विचार विनिमय जारी है. चुनाव लडना अथवाराजस्थानी समाज नहीं इस बारे में शीघ्र फैसला करने की बात संजय अग्रवाल ने अमरावती मंडल से बातचीत में कही. उन्होंने मनपा प्रभाग 7 जवाहर स्टेडियम से भाजपा और अपक्ष के रूप में परचा दाखिल किया था. उन्होेंने भाजपा से टिकट हेतु आवेदन कर रखा था. पार्टी द्बारा टिकट न दिए जाने से अब चुनाव संबंधि निर्णय वे मित्रों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर लेंगे.
संजय अग्रवाल बीजेपी में राजस्थानी समाज के प्रमुख चेहरे के रूप में रहे हैं. अनेक बार मनपा चुनाव जीते अग्रवाल ने जवाहर स्टेडियम में ओपन सीट पर कमल के फुल हेतु दावेदारी की थी. उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारियों ने उनके नामांकन पत्र की जांच कर ली है. परचा स्टैंड है. उनकी मित्रों से चुनाव लडने के विषय में महत्वपूर्ण मंत्रणा शुरू है. प्रभाग की परिस्थिति को देखकर वे मित्रों से चर्चा के आधार पर निर्णय करेंगे. संजय अग्रवाल ने कहा की सभी से बात चल रही है. चुनाव लड भी सकते हैं.

* भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं – विनोद गुहे
सांसद रही नवनीत राणा के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए युवा कार्यकर्ता विनोद गुहे ने स्पष्ट कहा कि वे चुनाव नहीं लडनेवाले. पार्टी के पास टिकट हेतु उन्होंने आवेदन किया था. किंतु भाजपा ने उन्हें फिलहाल उम्मीदवारी नहीं दी है. कोई बात नहीं वे भाजपा के निष्ठवान कार्यकर्ता है. पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने अपने आप को झोंक देंगे.

Back to top button