संजय गांधी, श्रावण बाल और दिव्यांगों की सहायता में बढोत्तरी
अब प्रतिमाह ढाई हजार रूपए मिलेंगे

* राज्य कैबिनेट के एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण फैसले
* नागपुर मेट्रो के विस्तार हेतु मंजूरी
* दुकान, प्रतिष्ठान अधिनियम में संशोधन
मुंबई/ दि. 3 – देवेन्द्र फडणवीस कैबिनेट ने आज की बैठक में 14 महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए संजय गांधी निराधार, श्रावण बाल और दिव्यांगों को दी जाती प्रतिमाह आर्थिक सहायता में 1 हजार रूपए की बढोत्तरी करने का सुखद ऐलान कर दिया. उसी प्रकार दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम 2017 तथा कारखाना अधिनियम 1948 में भी संशोधन को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी है. नागपुर मेट्रो प्रकल्प के विस्तार हेतु दूसरे चरण के लिए ऋण लेने को मान्यता दी है. सरकार के फैसले आगामी निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर किए गये माने जा सकते हैं. सरकार ने मुंबई में मेट्रो के 11 नये मार्ग, ठाणे और पुणे में भी दो- दो नई लाइन को मंजूरी दी है. शहरी विकास विभाग की बात करें तो शासन ने मुंबई में प्रस्तावित लोकल उपनगरीय गाडियों की खरीदी के लिए मान्यता दी है. नागपूर के लिए एक बडा निर्णय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वित्त केन्द्र स्थापित करने का भी किया गया है.
मंत्रिमंडल फैसले के अनुसार पुणे- लोनावला उपनगरीय ट्रेन के तीसरे और चौथे रेलमार्ग प्रकल्प खर्च का प्रावधान किया गया है. ठाणे- मुंबई के बीच नया एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा. उसी प्रकार मुंबई के बांद्रा में हाईकोर्ट की नई इमारत बनाने के लिए 3750 करोड की स्वीकृति दी गई है. उसी प्रकार मुंबई के परमाणु सेक्टर – वडाला- गेटवें ऑफ इंडिया तक मेट्रो चलेगी. 11 परियोजनाओं की 23487 करोड की लागत को मंजूरी दी गई है. इसी प्रकार उर्जा विभाग अंतर्गत सरकारी बिजली कंपनी महानिर्मिति के परमाणु बिजली केन्द्र की राख के उपयोग के बारे में नीति निर्धारित की गई है.
निराधार बुजुर्गो को आसरा
शासन ने सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत तीन सहायता योजना की राशि प्रति माह 1 हजार रूपए बढाने का ऐलान कर दिया. तत्काल प्रभाव से यह निर्णय लागू होनेवाला है. संजय गांधी निराधार योजना के लाखों लाभार्थियों को अब प्रतिमाह डेढ की बजाय ढाई हजार रूपए प्राप्त होंगे. ऐसे ही दिव्यांगों की भी आर्थिक सहायता बढा दी गई है. आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत अनुसूचित जनजाति की कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियोें को अब केन्द्र की योजना लागू होगी. स्पष्ट है कि अधिक छात्रवृत्ति मिलेगी.
पुणे मेट्रो को 683 करोड
पुणे में स्वारगेट – कात्रज मेट्रो मार्ग पर बिबवेवाडी और बालाजी नगर दो नये स्टेशन बनाने के लिए 683 करोड के खर्च को मान्यता दी गई है. कात्रज स्टेशन से दक्षिण की ओर 421 मीटर स्थानांतरण किया जायेगा. उपरोक्त दोनों नेय मेट्रो स्टेशन बनाए जायेंगे.
* नागपुर को बडी सौगात
राज्य कैबिनेट ने उप राजधानी नागपुर को बडी सौगातें देना जारी रखा है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अपने शहर में अति शीघ्र अंतराष्ट्रीय व्यापार और वित्तीय हब स्थापित और विकसित किया जाना है. इसके लिए मंत्रिमंडल ने हिंगणा तहसील अंतर्गत गोधनी और लाडगांव रिठी में 692 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण को मान्यता दे दी. यह महत्वकांक्षी प्रकल्प जल्द से जल्द साकार करने पर शासन का जोर है. नागपुर शहर के बाहरी क्षेत्र के रिंग रोड को भी चार बडे ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जायेंगे. उसके लिए कैबिनेट की आवश्यक स्वीकृति प्राप्त हो गई है. नागपुर को एक सौगात मेट्रो रेल सेवा संबंधी है. वहां कि मेट्रो सेवा के विस्तार हेतु कर्ज लेने की मान्यता शासन ने दे दी है.





