संजय रायमुलकर शिवसेना के अमरावती निरीक्षक

डीसीएम शिंदे ने दी जिम्मेदारी

* वर्धा और यवतमाल का भी काम देखेंगे
अमरावती/ दि. 23 – जल्द होनेवाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक दल जिम्मेदारियां वितरण में लगे हैं. ऐसे में शिवसेना शिंदे ने पूर्व विधायक और मेहकर के लीडर संजय रायमुलकर को अमरावती जिला निरीक्षक मनोनीत किया है. 1987 से शिवसेना में विविध पदों पर कार्य कर चुके 4 बार के विधायक रायमुलकर को यवतमाल और वर्धा जिले का भी निरीक्षक बनाया गया है. वे फसल मंडी सभापति रह चुके है.
* कल आ रहे अमरावती
संजय रायमुलकर की नियुक्ति की घोषणा केन्द्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने की. जाधव ने ही उनका शिवसेना कार्यालय में पार्टी निरीक्षक बनने उपलक्ष्य सत्कार भी किया. रायमुलकर कल 24 जुलाई को सुबह 11 बजे अमरावती पधार रहे हैं. वे सर्किट हाउस में शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक में मार्गदर्शन करेंगे. जिसमें पार्टी के राज्य सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल, पूर्व राज्य मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, वरिष्ठ नेता प्रीति बंड और शिवसेना के सभी जिला प्रमुख, तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख, पदाधिकारी उपस्थित रहने वाले हैं. रायमुलकर और नेतागण निकाय चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण बातें रखेेंगे. पार्टीजनों से चुनाव की जोरदार तैयारी किए जाने का आवाहन पहले ही हो चुका है. ऐसे में ेकल की शिवसेना की बैठक महत्वपूर्ण हो गई है.

Back to top button