बिना बत्ती-बारुद वाला नकली पटाखा है संजय राऊत

शिंदे गुट वाली शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने साधा निशाना

मुंबई/दि.22 – महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाज़ी का पारा एक बार फिर चढ़ गया है. शिवसेना (शिंदे गट) के सांसद नरेश म्हस्के ने शिवसेना (ठाकरे गट) के नेता संजय राऊत पर बेहद आक्रमक अंदाज़ में पलटवार करते हुए उन्हें बिना बत्ती व बारुद वाला नकली पटाखा तथा चमचेगिरी करनेवाला भोंगा कहा है.
संजय राऊत द्वारा मराठवाड़ा किसानों की मदद और नए विधायकों को मिले विकास निधि पर सरकार की आलोचना के बाद म्हस्के ने जवाब देते हुए कहा कि, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से मराठवाड़ा किसानों को केवल दिखावटी मदद नहीं, बल्कि सीधे घर-घर जाकर आवश्यक वस्तुएं और दिवाली सामग्री दी जा रही है. शिवसेना किसानों के साथ खड़ी है. साथ ही सांसद नरेश म्हस्के ने संजय राऊत की राजनीतिक भूमिका पर निशाना साधते हुए कहा कि, नए विधायक अपने क्षेत्र में विकास करना चाहते हैं, अगर उन्हें निधि मिल रही है तो किसका पेट दुख रहा है? संजय राऊत को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं. यह आदमी स़िर्फ चमचेगिरी करके पीछे के दरवाजे से राज्यसभा में पहुँचा है. चुनाव क्या होते हैं, इससे लड़ना कैसे होता है, इसका इन्हें अंदाज़ा भी नहीं.
इसके अलावा सांसद नरेश म्हस्के ने यह भी कहा कि, बिना बारुद व बत्ती वाला संजय राऊत नामक नकली फटाका उद्धव ठाकरे के आँगन में फूटा और उनका राजनीतिक नुकसान किया. संजय राऊत में अब कोई दम नहीं बचा है. सांसद राऊत पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सांसद म्हस्के ने कहा कि, एकनाथ शिंदे वह नेता हैं, जो सड़क दुर्घटना जैसी स्थिति में भी कार से उतरकर मरीज की मदद करते हैं. ऐसे व्यक्ति पर झूठा आरोप लगाने की हिमाकत राऊत कर रहे हैं, लेकिन इस बार जवाब उन्हें जनता और मरीज ही देंगे.

Back to top button