संजीता मोहपात्रा की चिखलदरा के देहातों में दौरा

सरप्राइज विजिट से खुली महकमों की पोल

* दोषियों पर होगी एक्शन
अमरावती/ दि. 5-जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने शुक्रवार को अचानक चिखलदरा तहसील के कई देहातों को भेंट दी. उनका अकस्मात दौरा अधीनस्थ प्रशासन की पोल खोल गया. उन्होंने देखा कि जिला परिषद की शालाओं में कई मूलभूत सुविधाएं नहीं है. उसी प्रकार स्वास्थ्य केन्द्रों का भी रखरखाव ढंंग से नहीं है. सीईओ ऐसे भागों में भी पहुंची. जहां वाहन नहीं ले जाए जा सकते. उन्होंने पैदल ही कीचड के बावजूद स्वास्थ्य केन्द्रों और शालाओं का खुद अवलोकन किया.
* इन ग्रामों में पहुंची मोहपात्रा
सीईओ संजीता मोहपात्रा ने हलिदा, कुटिदा, हतरू, एकताई गांवों में पहुंचकर अंगणवाडी, जिला परिषद शालाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम पंचायतों के कार्यालयों का स्वयं निरीक्षण किया. उन्होंने इस निरीक्षण में पाया कि शालाओं में अध्यापक समय पर उपस्थित नहीं है तो शालेय पोषाहार भी मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा. पोषाहार वितरण संबंधी विवरण रजिस्टर में दर्ज नहीं था.
* ग्राम पंचायतों में कर्मी नदारद
मिनी मंत्रालय की सर्वोच्च अधिकारी ने देखा कि ग्राम पंचायतों में कर्मचारी अनुपस्थित है. उन्होंने कामकाज का स्वयं अवलोकन किया. स्वास्थ्य केन्द्रों में भी नियुक्त कर्मचारी नजर नहीं आए. यह बातें उन्होंने नोट की. उसी प्रकार अनुशासन भंग की कार्रवाई करने के संकेत भी दिए.
* 5 अधिकारियों को शोकॉज
अमरावती मंडल से बातचीत में सीईओ मोहपात्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी हतरू, अंगणवाडी सेविका एकताई और खुटिदाह, अंगणवाडी सुपरवाइजर हतरू, केन्द्र प्रमुख हतरू, शाला पोषण अधीक्षक चिखलदरा को कारण बताओ नोटिस दिए हैं. उपरोक्त सभी कर्मियों ने बारंबार कॉल करने पर भी उत्तर नहीं दिया था.
* 5 गुरूजी निलंबित
सीईओ मोहपात्रा ने बताया कि उन्होंने अकस्मात दौरा किया तो उन्हें कई खामियां नजर आयी. इसलिए जिला परिषद के 5 अध्यापकों को निलंबित किया गया है. उसी प्रकार ऐकताई के ग्राम पंचायत अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है. हिलदा जिला परिषद शाला के एक, ऐकताई के दो और खुटीदाह के दो अध्यापकों को निलंबित किए जाने की जानकारी स्वयं सीईओ मोहपात्रा ने अमरावती मंडल को दी.

Back to top button