सनोबर सबा मृत्यु प्रकरण

पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज किये जब्त

* अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
* आज रिपोर्ट मिलने की संभावना
अमरावती/दि.19 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के सुफियान नगर में सनोबर सबा अनिस खान 23 नामक विवाहित महिला ने 17 जून की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजन व रिश्तेदारों ने हत्या किये जाने का आरोप कर पुलिस से मामले की गहन जांच करने की मांग की. इसके मुताबिक पुलिस ने मृतक महिला के घर के पास के सीसीटीवी फूटेज जब्त किये है. अब उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से ही पता चलेंगा कि, सनोबर सबा की मृत्यु किस वजह से हुई है.
बता दें कि, मंगलवार 17 जून की शाम 5 बजे के दौरान सनोबर सबा अनिस खान 23 नामक महिला ने सुफियान नगर अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद ससुराल के सदस्य उसे पुलिस को सूचना दिये बगैर जिला अस्पताल ले आये थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. इस घटना के बाद मृतक महिला के नांदगांव पेठ में रहने वाले मायके वाले व रिश्तेदारों ने सनोबर की हत्या किये जाने का आरोप कर मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. नागपुरी गेट पुलिस ने सुफियान नगर में जहां सनोबर सबा रहती थी, वहां के आसपास के सीसीटीवी फूटेज जब्त किये है. मृतक महिला का पति अनिस खान एसी सुधारने का काम करता है. फूटेज में यह देखा गया है कि, वह सुबह 10.30 बजे के दौरान घर से निकलकर दोपहर 2.30 बजे के दौरान घर लौटा है. उसके बाद उसे घर से बाहर आते-जाते देखा गया है. पुलिस ने अनिस खान से पूछताछ भी की है. घटनास्थल से सनोबर सबा का उर्दू में लिखा हुआ सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस यह देखना चाहती है कि, सनोबर सबा की मृत्यु कितने बजे के दौरान हुई. उस समय ससुराल में कौन-कौन मौजूद थे. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज शाम तक मिलने की संभावना पुलिस द्वारा व्यक्त की गई है. मामले की जांच नागपुरी गेट पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button