मनपा में मनाई संत गाडगे महाराज जयंती
महापौर चेतन गावंडे (Chetan Gawande) ने किया अभिवादन

अमरावती/दि.23 – मनपा स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में संत गाडगेबाबा महाराज जयंती मनाई गई. महापौर चेतन गावंडे के हस्ते संत गाडगेबाबा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, पार्षद अजय सारसकर, ऋषि खत्री, उपायुक्त सुरेश पाटिल सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.





