संत कंवरराम विद्यालय का नतीजा ८३.७५ प्रतिशत

प्रतिनिधि/ दि.३०

अमरावती– संत कंवरराम एजुकेशन एन्ड सोशल वेलफेअर सोसायटी व्दारा संचालित दस्तुर नगर स्थित संत कंवरराम विद्यालय का इस वर्ष कक्षा १०वीं का परीक्षा परिणाम ८३.७५ प्रतिशत रहा. इस विद्यालय से ८० विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें से ६७ विद्यार्थी पास हुए. विद्यालय से प्रथम स्थान पर हिमांशू पांडे ने ९०.२० प्रतिशत अंक हासिल किये, व्दितीय स्थान पर रहे समय पराते ने ८८.६०, तृतीय स्थान पर सुजल खाडे ने ८८, चतुर्थ क्रमांक पर प्रथमेश चापके ने ८६.४० और पांचवे स्थान पर रहे चिरोग मेहता ने ८५.८० फीसदी अंक हासिल किए है. सभी सफलता पाने वाले विद्यार्थियों का संस्था अध्यक्ष जगदीश चंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्रकुमार पोपली, अर्जुनदास दादलानी, महासचिव मेघनाथ अरोरा, सहसचिव जयप्रकाश हासवानी, कोषाध्यक्ष मदनलाल घुंडियाल, समाजकल्याण सचिव मोहनलाल घुंडियाल, शिक्षण सचिव हिरानंद मकानी, कार्यकारी सदस्य डॉ.चंद्रभान दारा, गुरमुखदास खत्री व अन्य सदस्य, मुख्याध्यापिका माया वाकोडे, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Back to top button