अमरावती म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर बने संतोष बेहरे

अमरावती/दि.21– अमरावती म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की संपन्न हुई बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतोष बेहरे की नये कोऑर्डिनेटर के रुप में नियुक्ति की है.
इस अवसर पर संतोष बेहरे ने सभी सदस्यों के प्रेम, विश्वास और समर्थन के लिए आभार माना. संतोष बेहरे पिछले 10 साल से अधिक समय से म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में कार्यरत है. वे एक सर्टिफाइड फायनांशियल प्लेनर, रिटारमेंट एडवाइजर, सॉफ्ट स्कील ट्रेनर और बिजनेस कोच भी है. वे गृहलक्ष्मी फिनसर्व प्रा. लि. के डायरेक्टर है. इसके अलावा संतोष बेहरे ने 11 साल से अधिक समय सीमा सुरक्षा दल में सेवा दी है. वे जेसीआई अमरावती के 2019 के अध्यक्ष भी थे. बेहरे ने आश्वासन दिया कि, वे यह जिम्मेदारी पूरी प्रामाणिकता, पारदर्शिता और समर्पण भाव से पूरी करेंगे. उन्होंने पूर्व कोऑर्डिनेटर भरत मालानी का विशेष आभार माना. उनके नेतृत्व में एसोसिएशन को दिशा और मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने महेश गट्टानी का भी आभार माना. जिन्होंने इस पद के लिए उन्हें प्रेरणा दी. संतोष बेहरे ने कहा कि, एसोसिएशन के जरिए प्रत्येक माह डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए विविध ट्रेनिंग प्रोग्राफ आयोजित किया जाएगा, ताकि वे अपना व्यवसाय बढा सके. अमरावती शहर के नागरिकों को आर्थिक रुप से जागरुक कर उन्हें उचित निवेश की सलाह और सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रहने वाला है.

 

Back to top button