संतोष भाटिया का निधन

अमरावती/दि.29- स्थानीय नासीककर प्लॉट निवासी किशनलाल भाटिया के पुत्र व गुरुमुख भाटिया. सुरेश भाटिया के भाई संतोष भाटिया का निधन सोमवार 28 अगस्त को हो गया. वे अपने पश्चात भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार शंकर नगर मोक्षधाम में किया गया.





