गलत उपचार से सारिका कविटकर की मृत्यु
परिजनों का आरोप

* परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज
परतवाडा/दि.20 – चांदुर बाजार तहसील के करजगांव बहिरम निवासी 38 वर्षीय सारिका अजय कविटकर की भामकर मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल में गलत उपचार के चलते मृत्यु हुई. परिजनों ने डॉ. अरविंद भामकर पर आरोप लगाकर परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की.
शिकायत के अनुसार सारिका को बुखार रहने से पति अजय पंजाबराव कविटकर ने सारिका को परतवाडा स्थित भामकर अस्पताल में 6 सितंबर को भर्ती किया. डॉ. भामकर ने बिना कोई जांच कर उपचार शुरू किया. उपचार के दौरान उस पर किसी ने कोई दखल नहीं ली. 10 सितंबर की रात सारिका की तबीयत बिगडने पर तत्काल डॉ. अरविंद भामकर को सूचित किया गया, वे डेढ घंटा देरी से पहुंचे और उन्होंने सारिका के साथ रहनेवाली देवरानी माधुरी को बुलाकर अपने मरीज सारिका को ले जाने को कहा. रात 11 बजे एम्बुलेंस बुलाकर डॉ. भंसाली के अस्पताल में ले जाया गया. डॉ. भंसाली ने जांच कर सारिका के लिए रेफर लेटर तैयार कर संजीवनी अस्पताल ले जाने को कहा. सारिका पर उचित उपचार न होने से उसकी मृत्यु हुई. डॉ. अरविंद भामकर पर अपराध दर्ज कर न्याय देने की मांग शिकायत में की गई है.





