चाकूबाजी में घायल सतीश की मौत
रामनवमी वाले दिन गांधी चौक पर हुआ था घायल

अमरावती/दि.4 – विगत 30 मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा दौरान गांधी चौक पर झंडे को लेकर हुए विवाद में अज्ञात व्यक्ति ने वसंतराव नाईक नगर निवासी सतीश दिलीप बोधनकर (23) को जांघ पर चाकू मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद सतीश बोधनकर को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे एक दिन पहले ही छूट्टी मिली थी. अस्पताल से लौटने के बाद आज सुबह सतीश बोधनकर अपने घर पर चक्कर आकर गिर पडा. जिसमें उसकी मौत हो गई. ऐसे में सतीश के परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर इस बात को लेकर हंगामा मचाया कि, सतीश को चाकू मारने वाले आरोपी पर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया जाए. इसके साथ ही सतीश के परिजनों ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर ही इस बात को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि, 30 मार्च की रात घटित वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया गया था.





