सतीश करेसिया हुए विद्रोही, शिंदे सेना से मैदान में

मोरबाग प्रभाग में भाजपा को धक्का

अमरावती/ दि. 30- भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार सुबह एक- एक प्रभाग की सूची बाहर आते और खबर- भनक लगते ही अनेक प्रभागों में विद्रोह की चिंगारी भी भडक उठी. मोरबाग, राजापेठ, अंबापेठ, जवाहर गेट प्रभागों से बगावत के समाचार मिल रहे हैं. अनेक स्थानों पर बीजेपी के नेताओं ने अन्य दलों की हाथों हाथ उम्मीदवारी लेकर पार्टी को दिक्कत में ला दिया है. अन्य दलों से उम्मीदवारी रहने के कारण अब यह विद्रोह का शमन नहीं हो सकने का पिक्चर दिखाई दे रहा हैं.
बीजेपी में एक और बगावत मोरबाग प्रभाग 6 से देखने मिली्र. जहां पूर्व शहर जिला महासचिव सतीश करेसिया बागी हुए. करेसिया ने कमल की उम्मीदवारी न मिलते देख तुरंत होटल ग्रैंड महफिल जाकर सीधे मंत्री संजय राठोड से भेंट की. शिवसेना शिंदे गट ने सतीश करेसिया को चर्चा के बाद मोरबाग प्रभाग से एबी फार्म दे दिया. इस प्रभाग में करेसिया की पत्नी सोनाली करेसिया पिछले मनपा सदन में भाजपा नगरसेविका थी. धनुष्यबाण ने इस प्रभाग े ज्योति साहू और परमलाल अहेरवार को भी उम्मीदपार घोषित किया र्है. आज ही उन्होंने कार्यालय जाकर नामांकन दायर कर दिया.
करेसिया ने अमरावती मंडल से बातचीत में अपनी बगावत को न्याय संगत बताते हुए कहा कि नगरसेवक के रूप में बढिया कार्य करने के साथ पार्टी के प्रत्येक आदेश को मान्य किया. उसी प्रकार पार्टी के प्रत्येक आंदोलन और कार्यक्रम में शिरकत की. आरंभ से ही निष्ठावान रहने के बावजूद पार्टी ने उम्मीदवारी नहीं देकर अन्याय किया है. विचार धारा नहीं बदली है. हिन्दुत्व पर कायम रहते हुए शिंदे सेना की उम्मीदवारी ग्रहण की है. शिंदे सेना राज्य में महायुति की सत्ता की भागीदार हैं.

Back to top button