सातुडी तीज की उत्साह से पूजा
लखारा गली में धारवाले के यहां जुटी सौभाग्यवतियां

* तीज के गीतों की मधुर गूंज
अमरावती / दि. 13 – राजस्थानी समाज की बडी तीज अर्थात सातुडी तीज का पर्व गत शाम जवाहर गेट के भीतर लखारा गली में धार वाले के यहां अनेक वर्षो की परंपरानुसार पूजन कर मनाया गया. नीम की पूजा सहित तीज माता की अर्चना सौभाग्यवतियों ने पूरे दिन व्रत रखकर की. सुहागिन महिलाओं ने अपने चिरंजीव सुहाग और युवतियों ने मन चाहा वर पाने के लिए व्रत उपवास औार पूजन किए. सामूहिक पूजन के साथ तीज के गीतों की मधुर गूंज लखारा गली में मंगलवार शाम सुनाई पडी. पूजन पश्चात दलिया के पिंडे चाव से पासे गये.
बडा ही सुंदर वातावरण रहा. उर्मिला कलंत्री, भाग्यश्री कलंत्री, मंजू कलंत्री, श्रुति कलंत्री, दिव्या कलंत्री, अक्षिता कलंत्री, गायत्री कलंत्री, रिध्दी कलंत्री, प्रावी कलंंत्री, आन्या कलंत्री, रोनक जुनी, रिया जुनी, सुरेखा जुनी, काजल जुनी, काजल जुनी, पूनम जुनी, रेखा पवार, अंजु पवार, कविता पवार, भाग्यश्री पवार, नीलम पवार, सांची पवार, लीला उपाध्याय, कोमल उपाध्याय, रूचि उपाध्याय, रूदवी उपाध्याय आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.





