सौम्या चांडक शर्मा और अर्चित चांडक ने किए देवी दर्शन

अमरावती– महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अपने यजमान अर्चित चांडक के संग रविवार को अंबामाता का दर्शन-पूजन किया. श्री अंबादेवी संस्थान के पदाधिकारियों, अध्यक्ष एड. दीपक श्रीमाली, डॉ. जयंत पांढरीकर, रविंद्र कर्वे, सुरेंद्र बुरंगे आदि ने शर्मा-चांडक दम्पति का शाल- श्रीफल देकर सत्कार किया. उल्लेखनीय है कि अर्चित चांडक अकोला में पुलिस अधीक्षक के रूप में जोरदार काम कर रहे हैं.





