साईनगर स्पर्धा परीक्षा ग्रंथालय को सौम्या शर्मा ने दी भेंट
विद्यार्थियों के साथ संवाद साधकर किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि. 7 – निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने कल साईनगर स्थित स्पर्धा परीक्षा ग्रंथालय व अभ्यासिका को भेंट दी. इस अवसर पर उनका ग्रंथालय की ओर से स्वागत किया गया.
सौम्या शर्मा ने यहां की सुविधा और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के साथ संपर्क साधकर उनका मार्गदर्शन किया और विद्यार्थियों द्बारा व्यक्त की गई शंकाओं का निराकरण किया. भेंट के दौरान उनके हस्ते अभ्यासिका परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया. सौम्या शर्मा ने संपूर्ण परिसर का जायजा लेकर आवश्यक सुधारना और सुविधाएं बढाने के संदर्भ में अधिकारियों के साथ चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए.
इस समय अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे, महिला व बाल विकास अधिकारी तथा शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पंकज सपकाल, अमोल साकुरे, प्रियंका चौहान, श्रीधर हिवराले, प्रीति बमनोटे, अनिकेत भांडे, विशाल इंगोले व मनपा कर्मचारी तथा विद्यार्थी एवं परिसर के नागरिक उपस्थित थे.





