सौरभ राठी की सीए परीक्षा शानदार सफलता

अमरावती/दि.11 -महालक्ष्मी नगर, समर्थ अपार्टमेंट निवासी विद्या एवं सुनील रामबिलास राठी के सुपुत्र सौरभ ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर चार्टेड अकाउंटंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर शानदार सफलता प्राप्त की है. सौरभ के सीए बनने की सफलता पर उन्हें सभी ओर से ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. सौरभ आरसीएफ का छात्र है. सौरभ ने सीए की उपाधि प्राप्त करने पर दादी लिलाबाई, प्रेमाबाई राठी, चाचा-चाची आशीष एवं कोमल सहित पलक, अथर्व एवं समस्त राठी परिवार ने सौरभ का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button