सावरखेड-ततारपुर पुनर्वास को मंजूरी
विधायक रवि राणा के ध्यानाकर्षण का उत्तर

* उप सचिव राजेश बागडे ने जारी किया आदेश
अमरावती/दि.23 -विधान मंडल के शीत सत्र में विधायक रवि राणा द्वारा अमरावती जिले के निम्न पेढी प्रकल्प अंतर्गत डूब क्षेत्र के गांवों के पुनर्वास का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उपस्थित किया था. पुनर्वास मंत्री ने इस बारे में आश्वासन दिया था. अब गांवों के पुनर्वास को स्वीकृति देते हुए राजस्व व वनविभाग के उप सचिव राजेश बागडे द्वारा 21 जनवरी को आदेश जारी किए जाने की जानकारी उमेश ढोणे ने दी.
उन्होंने बताया कि, उप सचिव द्वारा दिए गए ध्यानाकर्षण के उत्तर में कुंडखुर्द, गोपगव्हाण, अलनगांव, कुंड सर्जापुर, हातुर्णा आदि ग्रामों का पुनर्वास कठोर बुद्रुक, लोणटेक, मोरांगणा, रायपुर में किया गया है. अब सावरखेड और ततारपुर गांवों का भी संपूर्ण पुनर्वास शासन ने मंजूर कर लिया है. उसके लिए आवश्यक कार्यवाही शुरु है. निम्नपेढी परियोजना अंतर्गत 1682 पात्र परिवारों को प्लॉट का वितरण किया गया है. 57 पात्र बेघर व्यक्तियों को भी भूखंड दिए जाएंगे, ऐसा पत्र में उल्लेख है.
पुनर्वास अधिनियम के अनुसार गांवों में 18 प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने जिला परिषद को जिम्मेदारी दी गई है. पुनर्वास गांवों को राजस्व श्रेणी भी दे दी गई हैं. सावरखेड और ततारपुर पुनर्वास के लिए वलगांव में कृषि महकमे की जमीन सरकारी आदेश के अनुसार उपलब्ध की गई है. संबंधित यंत्रणा से तत्काल कदम उठाने के स्पष्ट निर्देश मंत्री महोदय ने दिए हैं. इस संदर्भ में विधायक रवि राणा के निजी सचिव उमेश ढोणे ने जिलाधीश और जिला परिषद सीईओ के पास आगे की कार्यवाही हेतु भेजा है.





